खाद्य सुरक्षा के अपात्र राशन कार्ड धारकों के अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की तिथि 20 से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। 30 मई तक लेखपाल व सचिव अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद अपात्रों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोटद्वार में अब तक 657 सफेद व 632 पीले अपात्रों ने खाद्य सुरक्षा कार्यलय में अपना कार्ड जमा कर दिया है।
यह भी पढे़ं- 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर फाइजर वैक्सीन की तीसरी डोज 80% कारगर
जिला पूर्ति अधिकारी करन छेत्री ने बताया कि अपात्र परिवार को अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वह अपना अंत्योदय अथवा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हर हाल में जमा कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।