उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं जिसके चलते विकासखंड कोटाबाग के युवा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रवि कन्याल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई इसी के साथ हरीश रावत ने बताया कि विकासखंड कोटाबाग के युवा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए ध्वजा वाहक का काम करेंगे रवि कन्याल के कांग्रेस की सदस्यता लेने से कालाढूंगी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा ने बताया कि ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल का विकासखंड कोटाबाग में काफी अच्छा प्रभाव है इसी के साथ ही उनकी युवाओं में अच्छी पकड़ का फायदा कांग्रेस पार्टी को अवश्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें-हरिद्वार में सीएम धामी ने यतीश्वरानद के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं का शोषण करने वाली पार्टी है और साथ ही बताया कि भारतीय जनता पार्टी में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है भारतीय जनता पार्टी युवाओं को छलने का काम कर रही है।