उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसके चलते कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, इसी के तहत पार्टी की पहली सूची जारी होते ही कांग्रेस में बगावत के सुर भी उठने लगे है। बगावत की आशंका को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने असंतुष्ट कार्यकर्ताओं व नेताओं को मनाने के लिए पहले ही दिल्ली से पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को उत्तराखंड भेज दिया था।
वरिष्ठ नेता बीते दिन से पार्टी महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी के साथ मिलकर इसी काम में लगे हुए है, वहीं बताया जा रहा है कि मोहन प्रकाश ने महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी व सभी 26 जिलाध्यक्षों के साथ तमाम उन लोगों से फोन पर बातचीत की जो बगावत के सुर बुलंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने उन लोगों से भी फोन पर बात की, जिनका नाम कांग्रेस द्वारा जारी की गई पहली सूची में आ चुका है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही हर एक जिले से सूची के विरोध को लेकर बाते सामने आने लग गई थी, वहीं अब विरोध के गति तेज होती नजर आ रही है, जिस कारण विरोध की गति को शांत करने के लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेता को उत्तराखंड भेज रखा है।