उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसे देख बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, पहली सूची में 59 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है, इसी कड़ी में रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ को टिकट मिला है, वहीं उमेश शर्मा ने टिकट के साथ आज रायपुर विधानसभा से नामांकन भी कर लिया है। रायपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ का मुकाबला 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट से होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस सूची में हरक सिंह व उनकी पुत्रवधु का नाम नहीं
भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बताया कि इस बार के आगामी विधानसभा चुनाव में 2017 के चुनाव से ज्यादा मतों से रायपुर विधानसभा में जीत हासिल करुंगा, साथ ही कहा कि 2017 में किए गए जनता से वादों को भी भलि- भांति पूरा किया है, और आगे भी करता रहूंगा।
सिमरन बिंजोला