मंडी सहायक के साथ अभद्रता के मामले रिपोर्ट दर्ज

मंडी समिति के मंडी सहायक अजय यादव के साथ गाली गलौच किए ओर हाथापाई किये जाने के मामले में पुलिस आरोपी परचून कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

आपको बता दे कि सचिव लवकेश गिरी को सूचना मिली कि लक्सर में एसबीआई के बराबर वाली गली में नगर के एक दुकानदार ने अपना गोदाम बना रखा है। गोदाम में करीब दो सौ कुंतल बासमती चावल रखा गया है। चावल पर जीएसटी व मंडी शुल्क की अदायगी भी नहीं की गई है। सचिव ने मंडी सहायक अजय कुमार यादव को इसकी जानकारी करने मौके पर भेजा।

यह भी पढे़ं- जिले में मतगणना की तैयारी जोरों सोरों से

मंडी सहायक को भी गोदाम में चावल रखा मिला। आरोप है कि उन्होंने दुकानदार से मंडी शुल्क के दस्तावेज मांगे तो उसने मंडी सहायक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। मंडी सहायक किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल आए। कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने सचिव को पूरी घटना की जानकारी दी। सचिव लवकेश गिरी गोस्वामी ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा गाली गलौच कर धमकी देने की तहरीर कोतवाली में दी थी पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More From Author

गदरपुर पुलिस ने फरार चल रहे BJP नेता के घर मुनादी करवाकर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

धारचूला में लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *