ऋषभ ने ही अपने पिता के पैसों की लूट कराने की रची थी पूरी साजिश, गिरफ्तार
झांसी। झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में दिन दहाड़े हुए सात लाख 20 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार तडक़े मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया और साथ ही यह भी खुलासा कर दिया कि पीडि़त ऋषभ ने ही अपने पिता के पैसों की लूट कराने की पूरी साजिश रची थी। मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरूवार को सुबह दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया था, जिसके बाद तीन टीमों का गठन कर पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान ही एक ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा जिसके बाद लूटकांड का पूरा सच सामने आ गया और साफ हो गया कि लूट का पीडि़त ऋषभ सिंह राजपूत ही इस घटना का साजिशकर्ता है। ऑडियो में ऋषभ अपने दोस्त आशीष के साथ मिलकर लूट की साजिश को लेकर बात कर रहा है और बता रहा है कि कैसे कब और कहां लूट को अंजाम देना है। लूट करने वालों को इस काम के लिए 80 हजार रुपए देना तय हुआ था और बाकी पैसे से ऋषभ ने अपना उधार चुकाने की योजना बनाई थी। इस बीच पुलिस की टीमें लगातार लुटेरों की तलाश में जुटीं थीं। इसी क्रम में आज तडक़े एसओजी और मऊरानीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से भाग रहे दो बदमाशों को छतरपुर बाईपास पड़ाव मैदान के पास घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेर पर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों अंकुश अहिरवार और राहुल आर्य निवासी गांधीगंज मोहल्ला मऊरानीपुर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि लूट के पीडि़त और मऊरानीपुर नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत के बेटे ऋषभ राजपूत के कहने पर ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि ऋषभ अय्याशी में पडक़र लोगों से काफी पैसा ले चुका था और अब लोग उसपर पैसा वापसी के लिए दबाव बना रहे थे। इसी के चलते उसने अपने ही पिता के पैसे की लूट कराने की साजिश रची।