HNN Shortsउत्तराखंड

ऋषिकेश एवं देहरादून जिला योगासन खेल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजन

उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश एवं देहरादून जिला योगासन खेल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय तृतीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन उगते संस्थान नेपालीफार्म ऋषिकेश में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को उगते योगपीठ के संस्थापक निदेशक श्री राजेन्द्र प्रसाद गैरोला जी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश श्री दिनेश प्रसाद गैरोला जी उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया माननीय न्यायाधीश जी ने अपने उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक वचनों से सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज दिनांक 8 अक्टूबर को जारी रहा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी के साथ डोईवाला के वर्तमान विधायक माननीय श्री बृजमोहन गैरोला जी, ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम महापौर श्रीमती अनीता ममगईं जी एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर कपिल शास्त्री जी सम्मिलित हुए। *देहरादून जिला योगासन खेल प्रतियोगिता 2023 में अधिकतम संख्या में पहुंचकर प्रतिभागियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।* कार्यक्रम में योगासन की प्रस्तुति संगीत के साथ हुई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी अथितियों एवं दर्शकों को मन मोहित किया। सभी गणमान्य अथितियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता के आयोजकों, सभी विश्विद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं से आए हुए टीम कोच व अन्य प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल एवं भुवनेश्वर प्रसाद ने सयुंक्त रूप से किया। कार्यक्रम में श्रीमती मीरा गैरोला जी, डॉ० पूजा नौटियाल एवं डॉ० ममता रयाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य श्री सोहनवीर राणा जी, डॉ० अनिल थपलियाल जी, डॉ० कंचन जोशी जी, डॉ० अक्षय गौड़ जी, डॉ० अमित नेगी जी, डॉ० विजेंद्र सिंह, डॉ० सुमेश श्री सचिन पैन्यूली जी एवं डॉ० सुमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button