हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस बनीं ऋतु बाहरी!नोटिफिकेशन जारी
नैनीताल :
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है कि, उत्तराखंड को नई चीफ जस्टिस मिल गई है। जी हाँ, सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस ऋतु बाहरी को उत्तराखंड प्रदेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। जस्टिस ऋतु बाहरी उत्तराखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस विपिन सांघी की जगह लेंगी।
केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति भवन ने देश के 4 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिनमें सात जस्टिस मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, तीन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और दो पटना हाईकोर्ट में नियुक्त हुए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भी की है।