Saudi Arabia Bus Accident: देशभर में लगातार दर्दनाक हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब एक और मामला सऊदी अरब से सामने आया है, जहाँ मक्का से मदीना जा रहे भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की बस सोमवार (17 नवंबर 2025) को रात करीब 1:30 बजे मुफ़रीहाट के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। बस में सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे।
हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे और उन्हें हादसे का कोई अंदाज़ा नहीं था। सभी लोग उमरा पूरा करके मदीना ज़ियारत के लिए जा रहे थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी भी मृतकों और घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम लगातार मौके पर काम कर रही है और जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
तेलंगाना सरकार ने जताया दुख और मदद का निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतकों की पहचान जल्दी की जाए और उनके परिवारों को हर संभव मदद दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब के अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा जाए।
सरकार ने सचिवालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, ताकि प्रभावित परिवार अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ले सकें। साथ ही, दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर परिजन तुरंत मदद ले सकते हैं।
भारतीय दूतावास और हेल्पलाइन सहायता
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी 24×7 कंट्रोल रूम चालू किया है। दूतावास ने टोल-फ्री नंबर 8002440003 जारी किया है, जिस पर परिवार और तीर्थयात्री जानकारी और मदद प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन लगातार मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि रियाद में स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा का वाणिज्य दूतावास प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने अपने संदेश में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Read more:- Bijnor News: तेज रफ्तार बाइक बुग्गी से टकराई, जीजा–साले की मौत, पत्नी घायल

