दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अवेध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। बीते दिन शुरु हुआ अभियान 13 मई तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान शारिता विहार और शाहीन बाग सनेत 17 ओर स्थानों पर SDMC अतिकमण हटाने के साथ अवैध निर्माण ढहाने की भी कार्रवाई करेगी। आज सरिता विहार समेत ओर कई इलाकों में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। पुलिस सुरक्षा की देख रेख मे नगर निगम के बुलडोजर ने सड़क के किनारे बनि 12 अवैध झुग्गियों को तोड़ा।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व निगम के अधिकारियों के मौजूद होने का कारण कार्रवाई का विरोध तो हुआ लेकिन उसका कुछ खास असर नहीं हुआ। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को पहले ही नोटिस देकर आगाह किया गया था कि वे लोग अतिक्रमण हटा लें लेकिन ऐसा न करने पर कार्रवाई की गई। इस बिच सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजपाल सिंह ने बताया कि करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास संगम विहार में सड़क व फुटपाथ पर जगह-जगह अतिक्रमण किया गया। जिस के कारण लोगों को आने-जाने में काफी मुसकीलो का सामना करना पड़ा। वह के रहने वालो ने भी कई बार शिकायत की है। निगम सूत्रों ने बताया कि इस इलाके में अन्य मार्गों पर भी अतिक्रमण है जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
तानिया चंचल