उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, अब कार्यकारी अध्यक्षों पर इस्तीफे का भारी दबाव है, वैसे आपको बता दें कि राज्य बनने के बाद अब तक कांग्रेस को पांच प्रदेश अध्यक्ष मिल चुके हैं, अब पार्टी अपने छठे प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में जुट गई है।
उत्तराखंड में कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे के इस्तीफे के बाद ही यह तय हो गया था कि जल्द ही राज्य में दूसरे कई इस्तीफे भी हो सकते हैं। तमाम संभावनाओं के बीच एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर हरीश रावत खेमे के माने जाने वाले गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद प्रीतम खेमे के कार्यकारी अध्यक्षों पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़े-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट नो जारी किया नोटिस
कार्यकारी अध्यक्षों पर भी दबाव
स्थिति यह है कि पार्टी के संगठन महामंत्री ने भी सभी कार्यकारी अध्यक्षों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने तक की बात कह दी है। दरअसल, राज्य में कांग्रेस की हार के बाद प्रीतम सिंह और हरीश रावत खेमे में जबरदस्त गुटबाजी चल रही है। इस हार के लिए दोनों ही खेमे से जुड़े नेता एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में जुटे हुए हैं।