उत्तराखंड में चारधाम के क्षेत्रों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चोटियों में हिमपात से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुयई है और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं पर्यटक स्थल मसूरी में बारिश के साथ -साथ देर शाम को ओलावृष्टि हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया कि राज्य में सोमवार को किसी- किसी स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चल सकता है। साथ ही 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है। एक से तीन दिसंबर तक उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में आसमान बादलों से घिरा रहा व चोटियों में हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश जारी रही।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट : समक्ष रखा गया पुस्तक का एक अंश
शनिवार को देशभर में मौसम पूरी तरह साफ नजर आया। चटक धूप के साथ मौसम का आनंद लिया जा रहा था और तापमान भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान के अनुसार अब फिर रविवार को मौसम ने अपना रुख बदल दिया है। पहाड़ों की चोटियों पर बर्फबारी के साथ साथ मैदानों में बारिश की संभावना बताई गयी है।
सिमरन बिंजोला