हाल ही में साउथ अभिनेता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह हैं कि सैदापेट कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को अभिनेता सूर्या, उनकी पत्नी ज्योतिका और जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के खिलाफ उनकी फिल्म Jai Bhim को ले कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। फिल्म की बात करें तो यह साउथ एक्टर सूर्या की जय भीम 2 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी वाह-वाही मिली ओर फिल्म ने ऑस्कर तक सफर किया । यह फिल्म इरुलर समुदाय के लोगों को जिन पडताढनाओ और यातनाओं पर बनाई गई थी। वन्नियार समुदाय के सदस्यों ने दावा किया कि फिल्म उनकी छवि खराब करती है। इस फिल्म के एक सिन को लेकर हिन्दी भाषी लोगों को दिक्कत भी हुई थी। क्योकि उस सिन में हिन्दी बोल रहें एक आदमी को प्रकाश राज थप्पड़ मारते नजर आए थे।
यह भी पढे़ं- उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा
जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। वन्नियार संगम ने इसके बाद सूर्या, ज्योतिका, निर्देशक टीजे ज्ञानवेल और अमेज़न प्राइम वीडियो को कानूनी नोटिस भेजा। इसके साथ ही समुदाय ने यह भी कहा था कि वे चाहते हैं कि फिल्म से आपत्तिजनक सिन को हटा दिया जाए अपनी याचिका में उन्होंने कहा था, कि फिल्म जय भीम में कई सिन वन्नियार समुदाय की छवि को बिगाड रहे हैं। संबंधित समुदाय ने फिल्म की रिलीज के समय भी जय भीम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने फिल्म जय भीम की टीम से हर्जाने के तौर पर 5 करोड़ रुपये और बिना शर्त माफी की भी मांग की थी।
प्रिया चाँदना