समाजवादी पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले वेदांता फार्म हाउस के गेट पर नेताओं के बीच ध्क्का मुक्की का मामला सामने आया है समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय नेता गेट के अंदर प्रवेश पाना चाहते हैं इन कार्यकर्ताओं नेताओं को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर रोका को वह आपस में ही धक्का मुक्की कर बैठे।
विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर पर 46 शिकायतें आईं इसमें से 12 शिकायतों का निस्तारणकर दिया गया है जबकि बाकी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को निस्तारण के लिए भेजी गई है। टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें वोटर कार्ड संबंधित थी।
यह भी पढ़ें- देहरादून में मतदान के दौरान पोलिंग कर्मियों को दी जाएगी पीपीई किट
मुरादनगर विधनासभा में चुनावी बैठक के लिए सात जगह तय
मुरादनगर विधानसभा में चुनावी बैठने के लिए सात स्थल तय किए गए हैं रामलीला मैदान कविनगर, आइटीएस कालेज मुरादनगर, हंस इंटर कालेज, केआइइटी, सतवास इंटर कालेज खुर्रमपुर, रामलीला मैदान चुंगी-तीन मुरादनगर, किसान इंटर कालेज मुरादनगर यह सात स्थल तय किए गए हैं।
आरती राणा