समाजवादी पार्टी ने यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में जीतने के लिए कमर कस ली है। इन्हीं तैयारियों में लगे प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में विजय रथ यात्रा लेकर निकले हैं।
राजधानी में सपा अध्यक्ष ने इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसी यात्रा के समय उन्होंने महुरा कलां ग्राम में पूर्ति विधि-विधान व 551 वेद पाठको के मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम की प्रतिमा की अनावरण किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा में 68 फुट का फरसा है।
इस अवसर पर सपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि ये नया साल तारीख बदलने से आया है साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इस साल में यूपी में भी बदलाव होगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में किसान, युवा तथा कारोबारी सहित कोई भी वर्ग एसी नहीं है जो चेंज ना चाहता हो।
यूपी में साढ़े 4 साल तक नागरिकों में मिली परेशानियां
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी जिस स्थान पर डेवल्पमेंट होना चाहिए था वो स्थान पूरी तरह से ठप दिख रहा है करीब साढ़े 4 साल से अधिक समय में यूपी के नागरिकों को दुख, दिक्कत व परिशानी प्राप्त हुई है। उनका कहना था कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था किंतु नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने नए साल पर उत्तराखंड को दिया तोहफा
जैन सोसाईटी को हो रहा है शोषण
सपा नेता ने जैन समाज के बारे में कहा कि जैन समाज की संख्या बहुत कम है साथ ही बहुत मेहनती है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष नें कहा कि जैन समाज का शोषण किया जा रहा है साथ ही उन्होंने रेड के एक्श को भी इसी का भाग बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सत्ता आने पर वह प्रत्येक सोसाईटी व वर्ग को साथ लेकर राज्य का डेवल्पमेंट करेंगे।
अंजली सजवाण