उत्तराखंड की प्रदेश सरकार ने श्रीनगर को नगर पालिका से नगर निगम बनाने का फैसला किया है बीते दिन इसकी सूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश का नौवां नगर निगम अस्तित्व में आ गया है। सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी सूचना के मुताबिक नगर निगम श्रीनगर और श्रीनगर आसपास के 21 क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
इसका क्षेत्रफल करीब 1257 वर्ग किलोमीटर होगा। श्रीनगर नगर निगम में श्रीनगर पालिका क्षेत्र के अलावा, नकोट, दिगोली, धनचड़ा, चंद्रवाडी, पुंडोरी, वैधगांव, रतड़ा, स्वीत, चोपड़ा लगा स्वीत, कोटेश्वर गूठ, फरासू, सेम, गहड, बगवान लगा चोपड़ा, चोपड़ा, ढामक, पंथ लगा डुंगरीपंथ, डुंगरीपंथ, कलियासोड़ और हैडी क्षेत्र शामिल होंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार नगर निगम श्रीनगर की आबादी 37,911 है। इससे पहले उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, ऋषिकेश और कोटद्वार नगर निगम हैं।
यह भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़
साल 2021 जाते-जाते श्रीनगर को नगर निगम का तोहफा मिल गया है। प्रदेश के शहरी विकास अनुभाग ने नगर पालिका श्रीनगर और 21 गांवों को मिलाकर नगर निगम श्रीनगर के रूप करने की सूचना जारी कर दी है। नियमानुसार सूचना जारी होने के बाद पालिका बोर्ड भंग हो जाती है और निकाय में चुनाव होने तक प्रशासक की नियुक्ति होती है। सूचना जारी होने के बाद भाजपाइयों और कई पालिका सभासदों ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
आरती राणा