यूपी के बस्ती जिले में आपनी मांगो को लेकर अनुदेशकों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही भाजपा कार्यलया तक पैदल मार्च की।
बस्ती जिले में नियमितीकरमण की मांग को लेकर आज अनुदेशकों ने शास्त्री चौक से भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय तक पैदल मार्च कर भाजपा सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। बस्ती जिला के अनुदेशक संघ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह की लीड में सैकड़ों इंस्ट्रकर्स ने भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला के माध्य से सीएम योगा को संबोधित ज्ञापन भेजा है।
इस मौके पर अनुदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट में 17000 प्रतिमाह पारिश्रमिक देने का आदेश दिया था किंतु इसके विपरीत सरकार ने केवल 2000 से पारिश्रमिक का इंक्रिमेंट कर हम सभी इंस्ट्रेक्टर मजाक उड़ाया है। हमारी मांग है कि सरकार हमें नियमित करें। अमित सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है यदि सरकार उन्हें ठोस आव्शवासन नहीं देगी तो वह आगामी चुनावों भाजपा को सत्ता से देखल कर देंगे। अमित सिहं कहा कि वह उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनके नियमीतीकरण को शामिल करेगी।
यह भी पढ़ें- तिकुनिया हिंसा में एसआईटी के ज्यूडिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
7000 रूपय में महगाई में नहीं चलता है घर
इंस्ट्रक्टर स्वेक्षा मिश्रा ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने 2 हजार रूपए अपने पास रखे क्योंकि 7000 में इतनी महंगाई में किस तरीके से गुजार चल रहा है। स्वेक्षा मिश्रा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार हमें 17000 का परिश्रमिक नहीं दे रही है साथ उनकी सरकार से मागं है कि वह उन्हें नियमित करें।
अंजली सजवाण