उत्तराखंड

SSP देहरादून का फरमान, इस समय पर एंट्री नहीं ले पाएंगे ये वाहन

  • SSP देहरादून का फरमान, इस समय पर एंट्री नहीं ले पाएंगे ये वाहन
भारी वाहनो से हो रही सडक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत SSP देहरादून अजय सिंह IPS का बड़ा फैसला 🔶दुर्घटनाओ के लिहाज से सवेंदनशील स्थानो पर भारी वाहनो के प्रवेश की समय सीमा की निर्धारित दिन के समय संवेदनशील स्थानो पर भारी वाहनो का प्रवेश किया प्रतिबन्धित 01 दिसम्बर 2023 से लागू होंगे उक्त प्रतिबंध ⏰ 👉🏻भारी वाहनो के कारण लगातार हो रही सडक दुर्घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओ की रोकथाम तथा लोक सुरक्षा एंवम सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के निम्न प्रवेश क्षेत्रो / स्थलो पर ⏰समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे ⏰तक भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। 1️⃣- धर्मावाला 2️⃣- रानीपोखरी 3️⃣- सहसपुर 4️⃣- महाराणा प्रताप चौक रायपुर 5️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर आई0एस0बी0टी 6️⃣- मसूरी डाईवर्जन 7️⃣- लालतप्पड 8️⃣- मालदेवता चौक 👉🏻इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओ की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के निम्न मार्गो / स्थलो पर ⏰प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे ⏰तक भारी वाहनो के प्रवेश को प्रतिबन्धित किया गया है। 1️⃣- धूलकोट तिराहा से प्रेमनगर से बल्लूपुर से जी0एम0एस0 रोड से कमला पैलेस तक मार्ग के दोनो ओर 2️⃣- आई0टी0 पार्क से सहस्त्रधारा क्रासिंग से तपोवन तिराहा से रायपुर तक मार्ग के दोनो ओर 3️⃣- ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से आशारोड़ी तक तक मार्ग के दोनो ओर ( मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button