उत्त्तराखण्ड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है जिसको लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारी में जुटे है , वहीं कल यानी 7 मार्च को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया है।
जिसमे मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सभी पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विधायक प्रत्याशी जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी मौजूद रहने वाले है , वही इस सम्बन्ध में राज्यसभा सांसद व बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने बताया इस बैठक में सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे और सभी से विधानसभा वार चुनावी स्थिति पर वार्ता होगी और आगामी मतगणना की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढे़ं- 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुआ एलान
यहां आप को बता दे कल भाजपा की होने वाली बैठक में भितरघात का आरोप लगाने वाले विधायको का पक्ष भी लिया जाएगा संभावना ये भी है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के द्वारा हंगामा भी किया जा सकता है।