समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर ।

बता दे की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की जिन पुरानी भर्तियों के विज्ञापन निकालकर ऑनलाइन आवेदन लिए थे, उनमें दोबारा आवेदन करने पर उनसे न तो कोई शुल्क लिया जाएगा और न ही नई आयु सीमा की कटऑफ डेट लागू होगी।

 

पेपर लीक प्रकरण के बाद सरकार ने समूह-ग की 23 भर्तियों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया था। इनके लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी किया था। पुलिस कांस्टेबल की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है।अब पटवारी-लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा रही है।, इन भर्तियों के दोबारा आवेदन में अब उम्मीदवारों को दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा।

 

उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क से भी मुक्त रखा गया है। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिन भर्तियों के आवेदन पूरे कर लिए थे, उनके अब राज्य लोक सेवा आयोग दोबारा आवेदन तो कराएगा, लेकिन आयु सीमा की कटऑफ डेट पुरानी ही रहेगी। और यूकेएसएसएससी की विज्ञप्ति के हिसाब से ही आयु की गणना भी की जाएगी।

More From Author

इलेक्ट्रिक बस मे देहरादून से दिल्ली का सफर।  

चारधाम यात्रा – तीर्थयात्रियों ने नया रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *