उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अब अलर्ट मोड़ पर आ गया है प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि यदि कोई भी व्यक्ति बाजारों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के नजर आता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से बाजार के एंट्री प्वाइंट पर ही बिना मास्क के घूमने पर कार्रवाई करने के चेतावनी बैनर लगाए गए है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजारों में न घूमे, वहीं प्रशासन व पुलिस टीम लगातार बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों को लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि बीते दिन जिला प्रशासन की तरफ से मास्क न पहनने वाले 90 व्यक्तियों के चालान काटे गए, जिसमें से सर्वाधिक नगर क्षेत्र देहरादून से 50, मसूरी से 30 और कालसी से 10 चालान काटे गए है। इन 90 व्यक्तियों को बिना मास्क के बाजारों में घूमते हुए पकड़ा गया फिर इनका चालान कर इन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें-भाजपा पांच साल कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन
प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश देने के बावजूद भी लोगों को बिना मास्क के देखा जा रहा है, अब ऐसे लोगों को लेकर प्रशासन और ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गई है।
सिमरन बिंजोला