होमउत्तरप्रदेश

लखनऊ में आग लगने से जली ऊनी कपड़ों की 25 दुकानें

पुलिस ने काफी मशक्कतों से हटाया जाम

लखनऊ के अम्बेडकर नगर में जिला मुख्यालय में स्थित शहजादपुर बाजार में लगी ऊनी कपड़ों की दुकान मे आग लगने से 25 दुकानें जलकर राख हो गई और आग बुझाने और दुकान के कैश रुपये को बचाने के प्रयास में दो लोग भी आग में झुलस गए जिसके बाद घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पहुंचने और दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जल चुका था और इस दौरान करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। साथ ही दूसरी तरफ अपनी दुकानें जलने से नाराज व्यापारियों ने मालीपुर शहजादपुर मार्ग को जाम कर दिया। वह देर तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और अधिकारियों की लापरवाही से दुकानें जलने का आरोप लगाते रहे। यह भी पढ़ें-सीडीएस रावत की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास व्यापारियों ने इस दौरान दुकानों में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई किए जाने की भी मांग की। नाराज व्यापारियों को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे फिर काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस जाम खुलवाने में सफल हो सकी। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button