देहरादून/हरिद्वार। दो साल पहले रुड़की की एक महिला से उसके परिवार में किसी परिजन की असमय मृत्यु होने का भय दिखाकर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले तांत्रिक सुलेमान बाबा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल बताया कि वर्ष 2022 में थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार में एक महिला से तांत्रिक सुलेमान बाबा द्वारा उसके परिवार में किसी परिजन की असमय मृत्यु का होने का भय दिखाकर 40 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी थी। थाना गंगनहर में सुलेमान बाबा के नाम से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन तांत्रिक सुलेमान बाबा तब से फरार चल रहा था। एसएसपी हरिद्वार ने तांत्रिक पर 15 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की थी।
बताया कि एसटीएफ को तांत्रित सुलेमान बाबा के बारे में सूचना मिली कि वह आजाद अपार्टमेन्ट, मधुविहार दिल्ली में फ्लैट लेकर रह रहा है। जिस पर एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर सुलेमान बाबा को गिरफ्तार कर लिया और थाना गंगनहर हरिद्वार लाया गया।
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2022 में थाना गंगनहर पर एक महिला ने सूचना दी थी कि उसके पति की मृत्यु कोरोना के कारण मई 2022 में हो गयी थी। जबकि उससे पहले ही उसके देवर की मृत्यु जुलाई 2021 में हार्ट अटैक से हो गयी थी। जिस वजह से वह महिला काफी परेशान हो गयी थी। उसने टीवी देखते हुए एक इश्तहार से सुलेमान बाबा उर्फ असरद खान का मोबाईल नम्बर देखा।
महिला ने उस नंबर पर बात की तो तांत्रिक ने उसको बताया कि उसके परिवार पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। अभी और मौतें होनी हैं। जिससे महिला काफी डर गयी और उसने इलाज के नाम पर तांत्रिक सुलेमान बाबा को करीब 40 लाख रुपये दे दिये। जिस पर थाना गंगनहर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
ईनामी सुलेमान बाबा उर्फ अरशद उर्फ इंतजार उर्फ भूरा ने पूछताछ में एसटीएफ टीम को बताया है कि वह इस काम में विगत 15 सालों से लिप्त है। उसने बताया कि वह पहले स्थानीय केबल नेटवर्क के जरिये “घरेलू परेशानियों, पारिवारिक कलह को झाड़–फूंक–तंत्र मंत्र से खत्म करने व वशीकरण आदि करने के लिए” अपने तत्रं मत्र का विज्ञापन देता था।
फिर उससे सम्पर्क करने वालों से भारी मात्रा में रूपये ऐंठ लिये जाते हैं। उसके विरूद्ध ऐसे ही 05 मामले पूर्व में दर्ज हुये है। जिसमें 04 मामले थाना मधुविहार दिल्ली और 01 मामला थाना लाजपतनगर दिल्ली में दर्ज हुआ है। पकड़ा गया तांत्रिक दिल्ली मधुविहार क्षेत्र में एक रिहायशी अपार्टमेन्ट में फ्लैट खरीदकर रह रहा था। तांत्रिक ने अपने कई नाम रखे हैं जिससे वो आसानी पकड़ में नहीं आता था।
एसटीएफ की टीम में ये रहे शामिल
- उ०नि० विपिन बहुगुणा
- हे०कां० देवेन्द्र मंमगाई
- कां० रवि पन्त
- कां० नितिन कुमार
तकनीकि सहयोग-हे०कां० प्रमोद
थाना गंगनहर पुलिस- उ०नि० आनन्द मेहरा विवेचक मुकदमा