होमउत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने की मुलाकात

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं हाथ से बना हुआ आसन भी भेंट किया।

भेंट वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूरी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूरी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

राजभवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सहित श्री आनंद साहिब पाठ के समापन अवसर पर अरदास और भोग में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- बिहार: बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए राजभवन में 12 से 14 अप्रैल, बैसाखी के दिन तक 48 घंटे का श्रीअखंड पाठ का आयोजन किया। समापन अवसर पर इस कार्यक्रम में दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पंज प्यारे दया सिंह तथा भाई धर्म सिंह के वंशज बाबा नौनिहाल सिंह व गुरुप्रीत सिंह भी मौजूद थे। नानकसर गुरुद्वारे से आए रागी जत्थे ने कीर्तन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button