Tanya Mittal : बिग बॉस 19 शो खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कॉन्टेस्टेंट्स अब लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शो जीतने के बाद जहाँ गर्व खन्ना बाहर नज़र नहीं आए, वहीं तान्या मित्तल हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। जहाँ इंफ्लुएंसर तान्या को पैपराज़ी कैप्चर करते दिखे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियाँ बटोर रही है..
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें, जब पैपराज़ी ने बाउंसर्स को तान्या मित्तल से थोड़ा दूर हटने के लिए कहा, तो तान्या ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह कई बार साफ कर चुकी हैं कि किसी को भी बाउंसर न कहा जाए. उन्होंने बताया कि वे उनके लिए भाई जैसे हैं और कई सालों से उनके साथ हैं.
इतना कहने के बाद तान्या अंत में जय श्री राम भी कहती दिखीं. इस वीडियो को देखकर यूज़र कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि बाउंसर भी सदमे में हैं कि अचानक क्या हो गया, जबकि एक अन्य यूज़र ने कहा कि तान्या मित्तल अच्छी तरह जानती हैं कि किसे कितनी छूट देनी है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें तान्या मित्तल पैपराज़ी को चांदी के सिक्के देती दिखीं. इसमें उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही अपने होमटाउन ग्वालियर चली जाएंगी. साथ ही वे अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाती भी दिखीं. वहीं एक वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने नीलम गिरी को सोशल मीडिया से अनफॉलो क्यों किया है. देखें वीडियो-
इस वीडियो में तान्या मित्तल ने बताया कि नीलम गिरी बहुत प्यारी हैं और नीलम ने उन्हें अनफॉलो नहीं किया है. तान्या ने कहा कि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने नीलम के कुछ इंटरव्यू देखे थे, जिनमें नीलम उनकी बुराई करती दिखीं. तान्या ने बताया कि अनफॉलो करने का फैसला उन्होंने पिछली रात लिया. उन्होंने कहा कि नीलम की कुछ बातों से उन्हें दुख पहुंचा, जैसे नीलम द्वारा यह कहना कि तान्या कहीं की महारानी नहीं हैं और फ़र्ज़ी हैं.
तान्या के मुताबिक उन्हें लगा कि एक दोस्त होने के नाते नीलम को यह समझना चाहिए था कि उन्होंने 105 दिनों में एक भी झूठ नहीं बोला. तान्या ने कहा कि अगर वे बाहर आकर दोबारा दोस्ती करतीं तो वह दोस्ती झूठी होती. उनका कहना है कि अगर कोई उनकी बुराई करेगा तो वे उससे बात नहीं करेंगी.
Read more:- शांत स्वभाव और समझदारी से गौरव खन्ना ने जीता ‘Bigg Boss 19’ का खिताब
Also Follow HNN24x7 on Youtube
