चंडीगढ़ में पारा गिरने से मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। मौसम में आए इस बदलाव से चंडीगड में ठंड बढ़ गयी है क्योंकि यहां की हवा की मात्रा में नमी बढ़ गयी है जिससे ठंड बढ़ी है। हवा भी पहले से ज्यादा प्रदूषित होने के कारण यहां का एक्यूआई स्तर बढ़कर 150 के पार पहुंच गया है साथ ही अब जैसे जैसे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है वैसे वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। वहीं चंडीगढ़ से सटे पचंकूला में प्रदूषण स्तर काफी खराब हो गया है। यहां का एक्युआई स्तर भी बढ़कर 160 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- केरल में भी कांग्रेस पार्टी में जारी है आपसी मत-भेद
वहीं मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की आशंका जताई है। हालांकि यह होने वाली बारिश शहर के लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है क्योंकि अगर बारिश होती है तो हवा में जो प्रदूषण के कण फैले हुए हैं वह इस बारिश की वजह से कुछ हद तक कम हो जाएंगे और हवा पहले की तरह शुध्द हो जाएगी।
आरती राणा