उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर सामने आई है , हेमकुंड साहब से लौट रहे त्रद्धालुओं से भरी पिकप को ट्रक ने मारी टक्कर| जिसमे से 12 त्रद्धालु घायल हुए है | ये हादसा सालियर पुलिस चौकी के पास हुआ जहॉ गाड़ी बेकाबू हो के हाईवे पर पलट गई वहाँ से आने जाने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया पुलिस ने सूचना पहुंचाने वालो की मदत से तुरत घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमे से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है |
सूचना के अनुसार पटियाला के गांव बांसड़ खेड़ा के निवासी 18 श्रद्धालुओं का एक जत्था पिकअप से हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान करके वापस लोट रहे थे जैसे ही गाड़ी रूड़की गंगनहर के सालियर पुलिस चोकी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी |
मिली जानकारी के आनुसार हादसे के बाद ट्रक वाला मौके पर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक और पिकप को कब्जे में ले लिया | साथ ही हादसे की सूचना परिजनों को दी। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पिकअप में 18 श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 12 को चोटें आईं हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही हैं |