देहरादून में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं गोरखपुर चौक के पास बदमाशो ने पहले महिलाओं को कमरे में बंद किया और फिर घर लूटा। उसी के पास बदमाशों ने एक और घर लूटा। और तीसरी घटना बनियावाला में हुई। घटनाओ से शहर में हड़कंप मचा हुआ है
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। गोरखपुर चौके के पास घर में लूट की घटना रात करीब तीन बजे हुई। तीन सशस्त्र बदमाश दरवाजे की जाली काटकर अंदर दाखिल हुए।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर चौक के पास एक घर लूटने घुसे चोरो ने यहां पहले महिलाओं को कमरे में बंद किया। घर में वीना देवी, उनकी मां सीमा वर्मा और भांजा मौजूद था। रात करीब तीन बजे तीन चोरो ने दरवाजे की जाली काटकर अंदर दाखिल हो गए । चोरों ने महिलाओं और बच्चे को कमरे में बंद किया और जेवर आदि लूट लिए।