अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय, कार्यक्रम की रूपरेखा जारी
उत्तर प्रदेश : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त तय हो गया है। मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होगी। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा भी जारी कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों भी शुरू कर दी हैं, जिसके तहत पहला फेज कल 19 नवंबर दिन रविवार को शुरू हुआ। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें समारोह के आयोजन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इसके लिए छोटी-छोटी समितियां बनाई जाएंगी।
जिला और खंड स्तर पर 10-10 लोगों की टोली बनाकर तैयारियों की जाएंगी। यह करीब 65 दिन का कार्यक्रम है। संघ परिवार ने तैयारियों का जिम्मा संभाला है। समारोह के लिए 4 चरणों में बांटकर तैयारी की जा रही है।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, समारोह की तैयारियों का पहला चरण 19 नवंबर 2023 से शुरू हो चुका है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत 10-10 लोगों की टोलियां बनाई जाएंगी, जिसमें कारसेवक शामिल होंगे। यह टोलियां 250 स्थानों पर जाकर लोगों से समारोह में आने की अपील करेंगी। दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा, जिसके तहत घर-घर 10 करोड़ परिवारों को पूजित अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र और एक पत्रक वितरित किया जाएगा। लोगों से दीपोत्सव की अपील की जाएगी।
प्रतिष्ठान के दिन 22 जनवरी को तीसरे चरण में रखा गया है। उस दिन पूरे देश में उत्सव होगा और घर-घर में अनुष्ठान जैसा माहौल होगा। चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराने की योजना है। यह चरण 22 फरवरी तक चलेगा।