रंग लाई उक्रांद की मुहीम, इस पर शिक्षा विभाग व सरकार ने लिया संज्ञान
देहरादून : 14 अप्रैल 2023 को उक्रांद केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल शिक्षा महानिदेशालय में शिक्षा सचिव बंशीधर तिवारी (आईएएस) से मुलाक़ात की थी जिसमे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से परेशान उत्तराखंड के अभिवावकों को राहत मिल सके इस उद्देश्य से 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौपा था और प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए, राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गए निर्धारित नियमों को सही प्रकार से प्राइवेट स्कूलों पर लागू करवाने की मांग की थी। ये बताते हुए हर्ष महसूस हो रहा है कि जनमानस के हित में की गई, उक्रांद की मुहीम रंग लाई इस पर शिक्षा विभाग व सरकार ने संज्ञान लेते हुए। उत्तराखंड में 6000 से ज्यादा प्राइवेट और अन्य स्कूलों की मनमानीयों पर लगाम लगाने के लिए सार्थक पहल की गई और अब प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार, कदम उठाने जा रही है, जिसके अंतर्गत अब प्राइवेट और अन्य स्कूलों में प्रदेश सरकार का सीधा दखल रहेगा।
शिक्षा सचिव ने अपना काम जिम्मेदारी से करते हुए ICSE, CBSE और भारत शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों की प्रबंध समिति में शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में एक- एक सरकारी सदस्य की नियुक्ति की जाने की पहल की है।
यह प्रतिनिधि स्कूलों में चल रहे कार्यों फीस बढ़ोतरी स्टेशनरी यूनिफॉर्म पर नजर रखेगा और स्कूलों में नियम का उल्लंघन होने पर वह विभाग से कार्यवाही की संस्तुति भी करेगा।
प्रबंध समिति में सरकारी सदस्य होने से पूरे शैक्षिक सत्र मैं नजर रखना और नियमों का पालन करना आसान होगा। प्रदेश सरकार और शिक्षा सचिव बंसीधर तिवारी की इस पहल का उक्रांद ने स्वागत करते हुए आभार जताया अपने व्यक्तव में केंद्रीय प्रवक्ता खत्री ने कहा कि जनमानस के हितों में सरकार और विभागीय अधिकारीयों को सचेत रहने की बहुत जरूरत है। क्षेत्रीय दल होने के नाते UKD जनता के हर दुख दर्द को पहचानती है और जनता के साथ खड़ी है।