उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की मांग फिर से उठने लगी है, आज लगातार दूसरे दिन भी पुलिसकर्मियों के स्वजनों ने गांधी पार्क पर बैठ धरना दिया। पुलिसकर्मियों के स्वजनों द्वारा सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि यदि चार घंटे के अंदर- अंदर ग्रेड पे का शासनादेश जारी नहीं किया गया तो परिजन मजबूरन सड़क पर जाम जैसे हालात उत्पन्न कर देंगे। स्वजनों के इस तरह के हंगामें को देख पुलिस विभाग लगातार पुलिसकर्मियों के स्वजनों पर नजर डाले बैठे है, बताया जा रहा है
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आयोग ने बढ़ाया एक घंटे का अधिक समय
कि हालात सामान्य न होने पर फिर से स्वजनों को गिरफ्तार किया जा सकता है। बीते दिन भी पुलिसकर्मियों के स्वजनों द्वारा ठीक इसी तरह का धरना प्रदर्शन किया गया था, साथ ही सीएम आवास पर भी कूच की गई थी। सीएम आवास पर कूच के वक्त पुलिस ने स्वजनों पर रोक लगाई, जिसके चलते दोनों पक्षों में काफी धक्का मुक्की के हालात हो गए। स्वजनों के लगातार बढ़ते प्रकोप को देख पुलिस विभाग द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, काफी देर बाद सभी स्वजनों को छोड़ दिया गया था। मुख्यमंत्री ने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 2001 बैच के 1500 पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा की थी, इतना समय बीत जाने के बाद भी शासनादेश जारी नहीं हुआ जिस कारण स्वजन गुस्से में है।
सिमरन बिंजोला