छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक तस्वीर सामने आई है। जहां यें दावा किया जा रहा है कि तस्वीर जिला अस्पताल के बाहर की है। बताया गया कि यहां एक व्यक्ति की तबीयत काफी खराब हो गई। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां से डॉक्टर साहब नहीं मिले पाए।
लेकीन जब डॉक्टर जिला अस्पताल में नहीं मिले तो परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर डॉक्टर के घर की ओर ले गए। इसके बाद से राज्य की स्वास्थ्य ओर व्यवस्था की काफी आलोचना हो रही है। इस घटना के बाद से ही अस्पताल के सिविल सर्जन केएल ध्रुव ने बताया कि परिजन डॉक्टर से सलाह लेना चाहते थे।
यह भी पढे़ं-कांग्रेस जिला अद्यक्ष रिशेंद्र महर के नेतृव में किया यंग इंडिया बोल सीज़न 2 को लांच
इसलिए वे खुद ही मरीज को ले गए। उन्हें वापस अस्पताल भेज दिया गया, जहां मरीज का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं है।
तानिया चंचल