उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलते ही राज्य में बर्फबारी का दौर शुरु हो चुका है। राज्य के अलग- अलग हिस्सों में हिमपात हो रहा है, जिसे देख पर्यटक हिमपात का आनंद लेने वीकेंड पर पहुंच रहे है। वहीं सीमांत मुनस्यारी में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, वहीं मुनस्यारी के नजदीकी खलियाटाप व बेटुलीधार में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। मुनस्यारी में हिमपात होने से पर्यटक भारी मात्रा में मौसम व बर्फ का आनंद लेने मुनस्यारी पहुंच रहे है, साथ ही नव वर्ष मानाने को मुनस्यारी पहुंचे सैलानी बर्फबारी होने से गदगद हो गए है।
यह भी पढ़े-हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
मुनस्यारी में बीती देर रात को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिसके बाद सीधा हिमपात होना शुरु हो गया। मुनस्यारी मुख्यालय से कुछ ऊंचाई पर स्थित बेटुलीधार व खलियाटाप में तो दो घंटे के अंदर- अंदर ही बर्फ जम गई, खलियाटाप और बेटुलीधार में पर्यटकों की स्कीइंग कराई जाती है, जिस कारण यहां पर हिमपात होते ही पर्यटकों ने बुकिंग कराना शुरु कर दिया है। मुनस्यारी में हिमपात होते ही बुकिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लग गई है। मुनस्यारी होटल एसोसिएशन के देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि बीती रात भारी संख्या में पर्यटकों द्वारा होटल बुक कराए गए, वहीं सीमांत मुनस्यारी में हिमपात होने से सीमांत तहसील में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे पारा माइनस दो डिग्री नीचे गिर गया है।
सिमरन बिंजोला