तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में निधन हो गया है। इस आशय की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी। भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है। पिछले सप्ताह कुनूर में इस हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गयी थी जबकि घायल अधिकारी वरूण सिंह बेंगलुरु में उपचार चल रहा था।यह भी पढ़ें- भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को ताजा जानकारी साझा की थी। वायु सेना ने बताया कि सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन स्थिर है। वरुण सिंह का इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा था जहां वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।