भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा उठा संगम तट से

बीते कल संगम तट में हुए संत सम्मेलन में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने समेत तीन प्रस्ताव पारित किए है। प्रयागराज में तीर्थराज की धरती से हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने का साधु-संतो ने सकंल्प लिया तो जयघोष गूंजने लगा। संतो का कहना है कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नही बनेगा तब तक विश्व गुरू बनने का प्रस्ताव मार्ग पास, नही होगा। साथ ही सनातनी हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए इस्लामी जिहादो के खिलाफ संतो से एकजुटता का आहवान किया। संतो का कहना है कि अब अल्पसंख्यक बहुसंख्यक का फर्क मिट जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने रो पड़े झबरेड़ा MLA कर्णवाल

साधु-संत फिर देखना चाहते है सीएम के रूप में योगी को

संतो ने धर्म सांसद में कहा कि सीएम तो योगी को ही बनाना चाहिए। संतो का कहना था,कि योगी ने जिस तरह से धर्म का प्रचार अपनी सरकार में किया उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ। ऐसे में संत सम्मेलन में निर्णय किया कि जरूरत पड़ने पर संत सीएम योगी के लिए घर-घर जाकर प्रचार भी करेंगे।

शिवानी चौधरी


 

More From Author

पीएम मोदी आज मन की बात कार्यक्रम को करेंगे प्रसारित

राहुल गांधी 3 फरवरी को रायुपर में अमर जवान ज्योति की रखेंगे आधारशिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *