सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच चल रही बैठक खत्म,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर चल रही थी बैठक
प्रदेश की कई सड़क परियोजनाओं को लेकर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद बोले CM धामी
आज उत्तराखंड के विभिन्न राजमार्गो, टनल, आदि को लेकर नितिन गडकरी जी से चर्चा करने गया था। फ्लड डिमेजिंग के अंतर्गत पुराना भुगतान को जारी करने को कहा है। मसूरी टनल को जल्दी पूरा करने के लिए एनएचएआई को निर्देशित किया है।
चार धाम यात्रा में यमुनोत्री और गंगोत्री मार्ग पर विकास नगर वाले रास्ते को लेकर भी स्वीकृति दी है। खटीमा रिंग रोड को लेकर स्वीकृति दी है। देहरादून रिंग रोड का प्रस्ताव राज्य सरकार की तरफ से दिया है उस पर जल्दी काम करने की सहमति मंत्री ने दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर बोले CM
बाढ़ के चलते काफी नुकसान राज्य को हुआ है उसको लेकर जानकारी दी और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आपदा राहत में राज्य की मदद करने के लिए गृहमंत्री का धन्यवाद दिया।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा पर बोले
अभी विकास को लेकर चर्चा हुई है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आज दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर बैठक की।