उत्तराखंड के चमोली जिले के दशोली ब्लॉक का अन्नागोली गाँव में पानी की बडी किल्लत हैं। यहां पर 13 परिवार निवास करते हैं। लेकिन तहसील चमोली से दो किलोमीटर की दूरी पर बसा है ये गाँव।
बता दें कि हर घर जल नल योजना भी काफी दूर है इस गाँव से ,अन्नागोली गाँव की पाइपलाइन सात किलोमीटर जंगल के राते है इस गांव में पहुंच ती हैं लेकिन इन नलों में पानी कभी कभी देखने को मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके मवेशियों को भारी दिक्कत होती है पानी को लेकर। कभी कभी तो बारिश का पानी इकट्ठा मवेशियों को पानी पिलाते है। लेकिन इस क्षेत्र में सरकार की कोई भी योजना इन ग्रामीणों तक नहीं पहुचती हैं। अन्नागोली के ग्रामीणों आस लगाए हुए हैं कि इनके गाँव में कब लगातार पानी आयेगा। 2006 में जल संस्थान ने जरूर नल लगाये थे लेकिन इन नलों की शुद्ध लेने विभाग कभी नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासी अब फ्री में कर सकेंगे अयोध्या का दर्शन
बिल जरूर पहुंचा दिये जाते हैं विभाग द्वारा लेकिन नलों, टैकों की देख रेख कोई नहीं करता है, ग्रामीण ही यदि पानी नहीं आता है तो सभी जंगल के रास्ते से सोत्र तक पानी की ठीक करने स्वयं पहुंच जाते हैं। सरकार भले ही कितने दावे करे योजनाओं की लेकिन हकीकत यही है धरातल पर कुछ ओर ही दिखाई देता है। बस ग्रामीण आस लगाकर बैठे हैं कि कब उन्हें पानी मिलेगा।