पीएम नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर की परेड ग्राउंड रैली के बाद अब 24 दिसंबर को कुमाऊं में विजय संकल्प रैली के लिए तैयारी की जा रही है, लेकिन जनसभा के लिए अभी स्थान तय नही हो पाया है। पीएम की कुमाऊं विजय संकल्प रैली के लिए जल्द से स्थान तय कर दिया जाएगा, प्रधानमंत्री की जनसभा हल्द्वानी में होगी या रुद्रपुर में इसको लेकर अब विचार साफ- साफ रख दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल को लेकर भाजपा पार्टी में बातचीत का सिलसिला जारी है, बीते कुछ दिन पहले केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में सभी बातों को ध्यान में रखकर देहरादून आकर मंत्रिगणों से चर्चा की गयी थी,
यह भी पढ़े-पीएम मोदी देंगे बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि
जिसमें बता दिया गया था कि जल्द से एक स्थल का चयन कर लिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए पांच स्थलों का चयन किया गया है, जिसमें से रुद्रपुर में तीन और हल्द्वानी में दो स्थलों का चयन किया गया है, इन पांचों स्थलों का लगातार भाजपा पार्टी के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, किंतु किसी एक पर मुहर नहीं लग पायी है। लेकिन अब जल्द ही इन पांचों में से किसी एक को विजय संकल्प रैली के लिए फाइनल कर दिया जाएगा।
सिमरन बिंजोला