होमउत्तराखंड

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल का चुनाव से पहले उत्तराखंड का पांचवा दौरा किया जा रहा है, आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल काशीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल की जनसभा का काशीपुर में पूरा इंतजाम कर दिया गया है, कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली द्वारा बताया गया कि केजरीवाल मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, एयरपोर्ट पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर केजरीवाल का स्वागत किया जाएगा। यह भी पढ़े-CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद अरविंद केजरीवाल सीधे काशीपुर जाएंगे, काशीपुर पहुंचकर सीएम द्वारा लोगों से व पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काशीपुर पहुंचकर लगभग एक बजे काशीपुर महिलाओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम केजरीवाल दोपहर तीन बजे काशीपुर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और जनसभा संबोधन के बाद साढ़े चार बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। एयरपोर्ट से शाम छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button