कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज तहसील का औचक निरीक्षण किया. कमिश्नर के निरीक्षण की सूचना पर तहसील परिसर से फर्जी अर्जीनवीस (ये कचहरी आने वाले लोगों के विधिक प्रार्थना पत्र या अर्जी दावे आदि लिखने का काम करते हैं) और स्टांप विक्रेता फरार हो गए. वहीं, निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कई स्टांप विक्रेताओं और अर्जीनवीस के दस्तावेज एवं रजिस्टर चेक किए. साथ ही सभी को अपने जरूरत के कागजातों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-DGP अशोक कुमार ने बताया यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 लोग

दीपक रावत ने कहा कि तहसील के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वहां सरकारी कामकाज करवाने के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखें. ताकि जनता की नजर में प्रशासन की अच्छी छवि जा सके. तहसील परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो, इसको लेकर भी उनकी ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों को ठीक करने के लिए कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए.

More From Author

बुखारेस्ट पहुंचा एअर इंडिया का विमान, यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर लौटेगा

T20I सीरीज से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ जाएंगे NCA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *