PM MODI: कल, 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर सिर्फ उनके विकास कार्य और राजनीतिक उपलब्धियों की चर्चा नहीं हो रही है, बल्कि उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलू भी याद किए जा रहे हैं.
जिनसे बहुत कम लोग वाकिफ़ हैं। इनमें से एक है उनकी पहली अमेरिका यात्रा की कहानी, जो आज भी उतनी ही दिलचस्प है।
1994 – संगठनकर्ता की पहली अमेरिका यात्रा
ज्यादातर लोग मानते हैं कि मोदी का पहला बड़ा अमेरिकी दौरा 2014 में हुआ था, जब प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने वॉशिंगटन में बराक ओबामा से मुलाकात की और न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया।
लेकिन हकीकत यह है कि उनका पहला अमेरिका दौरा 20 साल पहले, 1994 में हुआ था। उस समय वे भाजपा के संगठन महामंत्री थे और संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में भारतीय दृष्टिकोण को सामने रखने पहुंचे थे।
विदेश में भारतीय पहचान की गूंज
भले ही उनके पास कोई संवैधानिक पद नहीं था, लेकिन मोदी की बातें और उनकी सोच ने प्रवासी भारतीयों पर गहरी छाप छोड़ी। उनके अंदर उस समय भी वही आत्मविश्वास और विज़न दिखाई देता था, जो आज उन्हें एक वैश्विक नेता बनाता है।
2014 वैश्विक मंच पर नया अध्याय
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और अमेरिका दौरा एक ऐतिहासिक घटना में बदल गया। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उनका भाषण और बराक ओबामा से उनकी दोस्ताना मुलाकात ने उन्हें दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं की कतार में खड़ा कर दिया।
2025 -75वां जन्मदिन और लंबा सफर
आज, जब मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो यह कहानी हमें याद दिलाती है कि उनका सफर अचानक नहीं बना।
1994 के साधारण संगठनकर्ता से लेकर 2014 के करिश्माई प्रधानमंत्री और 2025 के वैश्विक नेता तक—यह पूरा सफर धैर्य, मेहनत और विज़न का प्रतीक है।
अनसुनी लेकिन प्रेरक कहानी
संयुक्त राष्ट्र से लेकर मैडिसन स्क्वायर गार्डन तक का यह सफर बताता है कि कोई भी मंज़िल एक दिन में नहीं बनती। छोटे-छोटे कदम ही बड़ी यात्राओं का रास्ता खोलते हैं।
नरेंद्र मोदी का जीवन और उनकी अमेरिका यात्रा की यह अनसुनी कहानी, उनके 75वें जन्मदिन पर हमें यही प्रेरणा देती है।
यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, धार में पीएम मित्रा पार्क होगा शुरू

