चारधाम यात्रा करने के इच्छुक स्थानीय लोंगों के लिए खुशखबरी है । सीएम धामी ने आगामी चारधाम यात्रा के लिए स्थानीय लोंगों के पंजीकरण की बाध्यता को खत्म कर दिया है ।अब सभी इच्छूक तीर्थयात्री चाहे उन्होंने पंजीकरण किया हो या न किया हो यात्रा कर सकता है । CM धामी ने उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया है । आपको बता दे कि तीर्थपरोहित सरकार के श्रदालुओं की सीमित संख्या वाले फैसले से काफी दिन से नाराज थे जिसके चलते सोमवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित ,महासचिव के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल व महासचिव डॉ बृजेश महासती ने सीएम धामी के साथ सचिवालय में वार्ता की थी ।जिसमें उन्होंने यह मुद्घा सीएम के समक्ष रखा था । जिसके चलते सीएम धामी ने यह फैसला लिया था ।