नैनीताल के समीप सरिता ताल में कार के पास में मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना गोपाल सिंह रावत द्वारा कोतवाली को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह मय पुलिस फोर्स के सरिया ताल मौके पर पहुंचे तो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 04G7803 अल्टो के बगल में एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ था।
जिसे 108 की मदद से बीडी पांडे चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। तलाशी लेने पर जेब से मिले आधार कार्ड से व्यक्ति की शिनाख्त जीवन चंद्र आर्य निवासी नथुआ खान मुक्तेश्वर नैनीताल उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक जीवन चंद्र आर्य वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट मुक्तेश्वर (IVRI) में लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर कार्य करते थे तथा उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। आज अपने पुत्र हर्षित को नवोदय स्कूल कोटाबाग छोड़ने गए थे तथा वहां से वापस आ रहे थे। मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- पंतनगर दिल्ली फ्लाइट में मिलेगा छात्रों को किराए में 10% छूट
मृतक जीवन चंद्र आर्य का कल परिजनों के आने पर पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी मृतक की कार तथा कार में मौजूद उसके दोनों मोबाइल को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है।