उत्तराखंड में इन दिनों परिक्षाओं में लगातार धांधली चल रही है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई पेपर लीक का मामला सामने आ रहा है अभी हाल ही में परीक्षाओं में धांधली को लेकर उत्तराखंड के बेरोजगार संघ के युवा सड़को पर उतरे थे कि अब एक और परीक्षा नकलचियों की भेंट चढ़ गयी, जिसके चलते लोक सेवा आयोग ने एक और परीक्षा रदृ कर दी ।
UKPSC नें पेपर लीक के संदेह के चलते सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा – 2021 रदृ कर दी है । यह परीक्षा फिर से नई सिरे से कराई जाएगी ।आयोग नई भर्ती परीक्षा का कैंलेंडर अप्रैल में फिर से जारी करेगा । इसमें इंटरव्यू नही लिया जाएगा और साथ ही पुराने अभियर्थियों के लिए नई भर्ती में आयोग द्ववारा उम्र तथा शुल्क में छुट दी जाएगी । आयोग के प्रभारी सचिव अधिवेश कुमार सिंह के मुताबिक आयोग सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का विज्ञापन अप्रैल के दुसरे हफ्ते में जारी करेगा ।और साथ ही UKPSC नें इस भर्ती परीक्षा को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में करायी जाने की योजना बनाई है।