HNN Shortsअंतरराष्ट्रीय

‘ये 1943 नहीं 2023 है, हम वही यहूदी हैं लेकिन अलग ताकत के साथ : इजरायली रक्षा मंत्री

हमास से जारी जंग के बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने दुश्मनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ये 2023 है और हम 1943 वाले यहूदी नहीं हैं। आइए जानते हैं उनका पूरा बयान। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हमास के आतंकी हमले से इजरायल को कड़ी मार पड़ी है। फिर भी दुश्मन देश कोई गलती न करें। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के जुल्मों का संदर्भ देते हुए कहा कि ये 2023 हैं ना कि 1943। उन्होंने कहा कि हम वही यहूदी हैं लेकिन हमारी ताकत और क्षमताएं अलग हैं। इजराइल देश मजबूत है और हम एकजुट और शक्तिशाली हैं। इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास गाजा का ISIS है और इसे इजरायल की सीमाओं पर मौजूद नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने हमास द्वारा इजराइल पर हमले बाद इजराइल के लिए समर्थन के वैश्विक प्रदर्शन की सराहना की। हमास से जारी जंग के बीत इजरायल में मृतकों की संख्या 1300 के पार चली गई है। वहीं, करीब 3300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, हमास द्वारा अगवा कर के गाजा ले जाए गए करीब 150 लोगों के बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं लगा है। वहीं, इजरायली हमलों में गाजा पट्टी की ओर भी करीब 1300 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों को वापस नहीं करता तबतक गाजा में बिजली और ईंधन की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button