आबादी से सटे जंगल में हाथी झुंड की धमक, दहशत

वन्य जीवों के लिए प्रमुख किलपुरा वन रेंज से सटे गांवों में हाथी झुंड की दस्तक से वन विभाग अलर्ट मोड पर है। वन कर्मियों ने शनिवार को भी गश्त की। उन्होंने ग्रामीणों को जंगल में अधिक अंदर न जाने को लेकर सर्तक किया है। बता दें कि किलपुरा रेंज में हाथी के हमलों में अब तक कई ग्रामीण जान गवां चुके हैं। भीषण गर्मी के बीच हाथी झुंड पानी की तलाश में आबादी से सटे चटिया नाले के पास तक विचरण कर रहा है। आबादी की ओर हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत है।

रेंजर उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार की रात को भी चटिया नाले के पास तीन हाथियों का झुंड विचरण करता मिला। जबकि रेंज में कलोनियां के पास सात-आठ हाथी का एक झुंड भी विचरण करता मिला। हाथी झुंडों के विचरण पर निरंतर निगाह रखी जा रही है।

यह भी पढे़ं-सीएम योगी ने बुलाई डीएम-एसपी की मीटिंग, कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा

रेंजर ने बताया कि बाघ की गणना के लिए भी कैमरे रेंज में लगाए गए हैं विभागीय टीमें गणना में जुटी हैं। इस बीच हाथी झुंड की धमक से उनको आबादी में आने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

More From Author

उत्‍तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 14 से

आप ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर उठाए कई सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *