अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत तल्ली भ्याडी में एक गोशाला में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गौशाला जल कर राख हो गई। गौशाला में आग लगने से गांव दहशत फैल गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन पर आग पर बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने काबू पाया ।
जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने से दो भैंस और एक गाय की मौत हो गई।तल्ली भ्याड़ी निवासी रमेश नेगी पुत्र ठाकुर सिंह नेगी के घर के पास ही अपने मवेशियों के लिए लकड़ी और घास से एक गोशाला बनाई थी। वहीं पीड़ित रमेश नेगी ने बताया कि गौशाला के आग की चपेट में आने से तकरीबन डेढ़ लाख का नुकसान हो गया।
यह भी पढे़ं- मसूरी बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे मात्र 18 मिनट में होगी दूरी तय
वहीं राजस्व उप निरीक्षक हंसा दत्त सत्यवली का कहना है कि तल्ली भ्याडी के रमेश नेगी की गौशाला आग की चपेट में आ गई व मवेशी की मौत हो गई। वहीं पीड़ित रमेश नेगी प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। अब देखना दिलचस्प होगा आखिर पीड़ित को प्रशासन मदद देता है।