देहरादून के डोईवाला में तीन पादरियों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

बता  दें कि देहरादून के डोईवाला में तीन पादरियों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। आरोप है कि इन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धन का प्रलोभन दिया और धर्म परिवर्तन कराया।

 

इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने फिलहाल धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में धर्म परिवर्तन किए जाने की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

मामले में बताया कि पादरी थामस मैसी, टॉमस मैसी और रोकी थॉमस आदि क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर व बेसहारा लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

 

आरोप है कि 24 दिसंबर को क्षेत्र में माहौल खराब करने के इरादे से इन्होंने कैंडल मार्च भी निकाला। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गत 25 दिसंबर को तहरीर के आधार पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के गांव में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया था। इस मामले में मसूरी के पादरी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

 

 तो जिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात की जा रही है, उनमें से अभी कोई सामने नहीं आया है। पुलिस लगातार लोगों से बातचीत और पूछताछ कर रही है।
तो वही हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि इन लोगों ने लालतप्पड़ क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। इस आधार पर मामले में जमीन कब्जाने की धाराएं भी पुलिस ने लगाई हैं।

More From Author

उत्तरकाशी मैं तुल्याड़ा गांव के जंगलों में पाकिस्तानी झंडों के साथ मिलें गुब्बारे

हिमाचल प्रदेश डलहौजी में सर्दियों के सीजन की पहली बर्फबारी हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *