दिवाली को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सीओ अविनाश वर्मा ने सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसबी की 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी ने भी सीमा का निरीक्षण कर एसएसबी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा है। पर्व की आड़ में सीमा पार से भारत विरोधी तत्वों की घुसपैठ और तस्करी की आशंका को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
सीओ ने टनकपुर और बनबसा सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस, एसएसअी और खुफिया तंत्र को तालमेल रखकर दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वालों की सघन तलाशी और पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वाले पर्यटकों, व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है। एसएसबी के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी भी सितारगंज से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीमा पर एसएसबी अलर्ट है। दीपावली के मद्देनजर गश्त बढ़ाने पर सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।