उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसको देख नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन आज है, वहीं कल से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार अभियान भी तेज होने वाला है, सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनावी शंखनाद के लिए मैदान में उतरने वाले है।
राजनीतिक दलों के नेता जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के साथ- साथ डोर टू डोर प्रचार अभियान भी करेंगे, वहीं बताया जा रहा है कि आज मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग कुछ शर्तों के साथ राजनीतिक दलों को जनसभा करने की अनुमति दे सकता है।
भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुमाऊं के दौरे पर आएंगे, इसी कड़ी में दोनों नेताओं का कार्यक्रम भी तय हो चुका है। बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा बताया गया कि एक फरवरी को हल्द्वानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा होनी सुनिश्चित हुई है, इस दौरान मनोहर लाल जनसंपर्क भी करेंगे, साथ ही वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंपर्क करेंगे।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना
तीन फरवरी को रामनगर आएंगे नड्डा
तीन फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने आगे बताया कि अन्य तमाम स्टार प्रचारक भी चुनावी रणनीति के तहत मैदान में उतरेंगे। उत्तराखंड में चुनावी घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी रैली कर चुके हैं, वहीं बाद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण अब तक कोई रैली नहीं हो पाई, लेकिन आज आयोग द्वारा रैलियों को लेकर घोषणा की जा सकती है।
सिमरन बिंजोला